झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग की टीम बोकारो दौरे पर, पेंक नारायणपुर मॉब लिंचिंग मामले की जांच की

KK Sagar
2 Min Read

बोकारो, बुधवार: झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री) शमशेर आलम, सदस्य प्रणेश सोलामन, बरकत अली एवं इकरारूल हसन ने आज बोकारो जिला का दौरा किया। आयोग की यह टीम हाल ही में जिले के बेरमो अनुमंडल के अंतर्गत पेंक नारायणपुर में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या (मॉब लिंचिंग) के मामले की जांच हेतु पहुंची थी। उन्होंने मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली।

बोकारो परिसदन में आयोग की टीम ने जिला उपायुक्त विजया जाधव, पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, एसडीपीओ बी. एन. सिंह, संबंधित बीडीओ/सीओ, पुलिस निरीक्षक, एवं थाना प्रभारी के साथ बैठक की। बैठक में घटना से संबंधित पूरी जानकारी एवं अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई।

एसपी मनोज स्वर्गियारी ने बताया कि अब तक इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वायरल वीडियो के आधार पर तीन अन्य आरोपियों की पहचान की गई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

आयोग के उपाध्यक्ष और सदस्यों ने जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई पर संतोष जताया और बताया कि प्रशासन ने इस मामले को मॉब लिंचिंग के रूप में दर्ज करते हुए उचित कानूनी कदम उठाए हैं।

उपाध्यक्ष शमशेर आलम ने निर्देश दिया कि मृतक की मां को नियमानुसार मुआवजा राशि का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, मुफ्त न्यायिक सहायता भी पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने संबंधित नोडल पदाधिकारी को नियमित रूप से गांव में बैठक करने और लोगों की समस्याएं सुनने के निर्देश भी दिए।

इस मौके पर आयोग ने दोहराया कि अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....