मिरर मीडिया : झारखंड में टेट पास अभ्यर्थी को सरकारी शिक्षक बनने के लिए अब इंतजार ख़त्म हो गया है। विदित हो कि हेमंत सरकार की कैबिनेट ने कई वर्षों से इंतजार कर रहे अभ्यर्थी के लिए प्रारंभिक स्कूलों में 50,000 सहायक आचार्य की नियुक्ति को हरी झंडी दे दी है।
जानकारी के अनुसार इस महीने में ही झारखंड कर्मचारी चयन आयोग इसके लिए विज्ञापन भी निकाल देगा। सहायक आचार्य की नियुक्ति दो फेज में होगी। पहले फेज में जहां 25,996 सहायक आचार्य और दूसरे फेज में 24,004 सहायक आचार्य की नियुक्ति की जाएगी।
सूत्रों कि माने तो स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग जून के दूसरे हफ्ते में कार्मिक विभाग को नियुक्ति की अनुशंसा भेज सकता है। इसके बाद शिक्षा विभाग से अनुशंसा मिलने पर कार्मिक विभाग जेएसएससी को नियुक्ति की अधियाचना भेजेगा। इसके बाद जेएसएससी नियुक्ति का विज्ञापन जारी करेगा। खबरों की मानें तो जेएसएससी जुलाई से ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर सकता है।
जानकारी के अनुसार, 2016 में टेट पास किए हुए 53 हजार अभ्यर्थियों को बहाली में पहला मौका मिलेगा। 2016 के अलावा 2013 टेट पास वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे. इसे देखते हुए अब अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी जा सकती है यानी लंबे समय से टेट पास अभ्यर्थी का इंतजार अब खत्म होने वाला है।
वहीं, वेतन की बात करें तो इनकी नियुक्ति 5200-20,200 के वेतनमान व 2400-2800 के ग्रेड पे पर होगी। बता दें कि पहले इनका वेतनमान 9300-34,800 और ग्रेड पे 4200 रुपये पर होता था। इस आधार पर नियुक्त होने वाले सहायक आचार्य को 28,000 रुपये का वेतन मिलेगा। वहीं, पुराने वेतनमान वाले शिक्षकों को नियुक्ति के समय 40,000 रुपये मिलते थे।