HomeJharkhand Newsझारखंड की चर्चित आईएएस पूजा सिंघल की वापसी, मिली नई जिम्मेदारी

झारखंड की चर्चित आईएएस पूजा सिंघल की वापसी, मिली नई जिम्मेदारी

रांची: झारखंड सरकार ने चर्चित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग का सचिव नियुक्त किया है। इसके अलावा, उन्हें झारखंड कम्युनिकेशन नेटवर्क लिमिटेड (JKNL) की मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (CEO) का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

मंगलवार को कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई। इसके तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 15 अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गई है। साथ ही, हाल ही में IAS के रूप में पदोन्नत 6 अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारी दी गई है।

लंबे समय से थीं प्रतीक्षारत

पूजा सिंघल काफी समय से पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत थीं। अब उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है और वह अगले आदेश तक आईटी एवं ई-गवर्नेंस विभाग के सचिव पद के साथ-साथ JKNL के CEO का प्रभार भी संभालेंगी।

झारखंड सरकार के इस फैसले को लेकर प्रशासनिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है, क्योंकि पूजा सिंघल पहले भी कई कारणों से सुर्खियों में रह चुकी हैं।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular