बनारस-प्रयागराज जं. रेलखंड में झूसी-प्रयागराज रामबाग के बीच दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। इस वजह से कई ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से निरस्त किया गया है।
निरस्त ट्रेनों का विवरण:
- जम्मू तवी-धनबाद स्पेशल (03310):
दिनांक 08.12.2024 और 11.12.2024 को जम्मू तवी से नहीं चलेगी।
- धनबाद-जम्मू तवी स्पेशल (03309):
दिनांक 10.12.2024 को धनबाद से नहीं चलेगी।
- वाराणसी-शक्तीनगर/सिंगरौली एक्सप्रेस (13343/13345):
दिनांक 08.12.2024 से 11.12.2024 तक वाराणसी से नहीं चलेगी।
- शक्तीनगर-वाराणसी/सिंगरौली-वाराणसी एक्सप्रेस (13346/13344):
दिनांक 09.12.2024 से 12.12.2024 तक शक्तीनगर/सिंगरौली से नहीं चलेगी।
यात्रियों को सलाह दी जाती है कि यात्रा योजना बनाते समय इन बदलावों का ध्यान रखें। रेलवे प्रशासन असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है।