HomeDhanbadRailwayझूसी-प्रयागराज रामबाग रेलखंड दोहरीकरण: इन ट्रेनों का परिचालन रहेगा बाधित

झूसी-प्रयागराज रामबाग रेलखंड दोहरीकरण: इन ट्रेनों का परिचालन रहेगा बाधित

बनारस-प्रयागराज जं. रेलखंड में झूसी-प्रयागराज रामबाग के बीच दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। इस वजह से कई ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से निरस्त किया गया है।

निरस्त ट्रेनों का विवरण:

  1. जम्मू तवी-धनबाद स्पेशल (03310):

दिनांक 08.12.2024 और 11.12.2024 को जम्मू तवी से नहीं चलेगी।

  1. धनबाद-जम्मू तवी स्पेशल (03309):

दिनांक 10.12.2024 को धनबाद से नहीं चलेगी।

  1. वाराणसी-शक्तीनगर/सिंगरौली एक्सप्रेस (13343/13345):

दिनांक 08.12.2024 से 11.12.2024 तक वाराणसी से नहीं चलेगी।

  1. शक्तीनगर-वाराणसी/सिंगरौली-वाराणसी एक्सप्रेस (13346/13344):

दिनांक 09.12.2024 से 12.12.2024 तक शक्तीनगर/सिंगरौली से नहीं चलेगी।

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि यात्रा योजना बनाते समय इन बदलावों का ध्यान रखें। रेलवे प्रशासन असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular