SC-ST आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में 21 अगस्त को संपूर्ण भारत बंद का आह्वान किया गया है जिसके अंतर्गत सुबह 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक सम्पूर्ण रूप से बंद का ऐलान किया है। वहीं मेडिकल सेवाओं, पुलिस और फायर सेवाओं को छोड़कर सभी कुछ बंद रखने का ऐलान किया है।
बता दें कि आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति द्वारा एसटी-एससी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ बुधवार को भारत बंद का ऐलान किया गया है। इसको लेकर स्पेशल ब्रांच के द्वारा जिले के एसपी, एसएसपी को अलर्ट किया गया है. कहा गया है कि बंद के दिन मॉल, दुकान, ऑफिस, मार्केट, बस और रेल सेवा को बलपूर्वक बंद समर्थक के द्वारा बंद कराए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए निगरानी रखने की जरूरत है।
मालूम हो विगत दिनों सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को एसटी-एससी आरक्षण में क्रीमी लेयर बनाने को कहा था। इस फैसले के खिलाफ देशभर में कई राजनीतिक दल, सामाजिक संगठनों एवं बहुसंख्यक समाज लोगों के बीच आक्रोश है। भारत बंद का झारखंड में भी विभिन्न राजनीतिक दलों एवं संगठनों ने समर्थन किया है। एसटी-एससी आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ भारत बंद का झामुमो ने सक्रिय रूप से समर्थन देने का निर्णय लिया है। इसे देखते हुए राजधानी में लगभग सभी निजी विद्यालयों ने स्कूल बंद करने के नोटिस दे दिये हैं।
इसे लेकर JMM नें पत्र जारी करते हुए लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति में उपवर्गीकरण और क्रीमीलेयर को लेकर दिए निर्णय के विरोध में विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों द्वारा 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वाहन किया गया है, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा इस शांतिपूर्ण बंद का पूर्णतः समर्थन करती है।
सामाजिक संगठनों द्वारा उक्त निर्णय के विरोध मे दिनांक 21 अगस्त 2024 को प्रातः 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक संपूर्ण भारत बंद का निर्णय लिया गया है। नेतृत्व द्वारा उक्त भारत बंद कार्यक्रम को सक्रिय समर्थन देने का निर्णय लिया गया है।
अतः निदेशानुसार पार्टी के सभी केंद्रीय समिति के पदाधिकारी तथा सदस्य, जिला अध्यक्ष, सचिव और जिला संयोजक को निर्देश दिया जाता है कि दिनांक 21 अगस्त 2024 को आहूत भारत बंद मे शामिल होकर सक्रिय रूप से अपना समर्थन देंगे।