Homeराज्यJamshedpur NewsJamshedpur : वक़्फ़ बिल का जेएमएम कर रही कड़ा विरोध, भाजपा नेता...

Jamshedpur : वक़्फ़ बिल का जेएमएम कर रही कड़ा विरोध, भाजपा नेता का तीखा प्रहार

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : वक़्फ़ (संशोधन) विधेयक लोकसभा में पारित हो गया। लोकसभा में इस संशोधन विधेयक का झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने विरोध किया और इस बिल के विरोध में मतदान किया। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इसे लेकर जेएमएम पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा का आदिवासी विरोधी चेहरा कल खुलकर सामने आ गया। वक़्फ़ संशोधन बिल में किये गए कई संशोधनों में झारखण्ड के सन्दर्भ में भी महत्वपूर्ण संशोधन किया गया है। संशोधन बिल के कानून बनने के बाद आदिवासी क्षेत्रों में अनुसूची 5 व अनुसूची 6 के तहत वक़्फ़ सम्पति घोषित नहीं की जा सकेगी। इस संशोधन से आदिवासी समुदाय की मूल संस्कृति और संवैधानिक अधिकारों का भी संरक्षण हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सम्पर्क में आते ही झारखण्ड मुक्ति मोर्चा तुष्टिकरण की राजनीति के जाल में पूरी तरह फंस चुका है। झारखण्ड मुक्ति मोर्चा आदिवासियों के हितों की रक्षा के लिए समर्पित राजनितिक दल के रूप में पेश कर आदिवासियों को भ्रमित करता रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र के नेतृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार ने जब वक़्फ़ (संशोधन) विधेयक में आदिवासियों के हितों और जमीन की रक्षा के प्रावधान किये तो झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के लोकसभा सांसदों ने इस बिल का विरोध करते हुए बिल के खिलाफ वोट किया।

मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए आदिवासी हितों के खिलाफ जाने के झामुमो के इस कदम को झारखण्ड के आदिवासी समाज को देखना और समझना चाहिये। झारखण्ड मुक्ति मोर्चा और हेमंत सोरेन को झारखण्ड आदिवासियों को इस बात का जवाब देना चाहिये की क्या वो चाहते है कि आदिवासी क्षेत्र की जमीन को वक़्फ़ घोषित कर दिया जाए ? संविधान की 5वीं अनुसूचि राष्ट्रपति द्वारा घोषित है, जिसके अंतर्गत आदिवासी की मूल संस्कृति और संवैधानिक अधिकारों को संरक्षित किया गया है।

अनुसूचित क्षेत्रों में कब्रिस्तानों मज़ार, मकबरा, मस्जिद व दरगाहों का निर्माण व विस्तार आदिवासियों की मूल संस्कृति के एकदम विपरीत है। अनुसूची क्षेत्र में वक़्फ़ का सम्पत्ति का रहना संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। आदिवासियों के लिए घोषित अनुसूचित क्षेत्र व में में वक़्फ़ बोर्ड की किसी भी तरह की सम्पत्ति से क्षेत्र की पहचान, संस्कृति और विरासत लगातार कमजोर होती रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने वक़्फ़ (संशोधन) बिल में आदिवासी क्षेत्रों में अनुसूची 5 व अनुसूची 6 के तहत वक़्फ़ सम्पति घोषित नहीं जा सकने का प्रावधान कर झारखंड के आदिवासियों के हितों की रक्षा की है। झारखण्ड में बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन करा कर जमीन हड़प कर उसे वक़्फ़ घोषित कर दिए जाने पर भी नया बिल रोक लगायेगा।

रघुवर दास ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मुस्लिम तुष्टिकरण की कोशिशों का ही परिणाम है रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र में सरहुल पूजा की शोभा यात्रा के दौरान घटी घटना जिसमें पाहन पर हमला किया गया। आदिवासी समाज जागे, हकीकत पहचाने नहीं तो झामुमो मुस्लिम समुदाय को खुश करने और तुष्टिकरण के लिये आदिवासियों की पहचान, विरासत और संस्कृति ख़त्म कर देंगें।

Most Popular