जमशेदपुर। करीम सिटी कॉलेज में छाया आईटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ने बीएससी आईटी के छात्र- छात्राओं में ट्रेनी पीएचपी डेवलपर के पोस्ट के लिए कैम्पस ड्राइव आयोजित किया। जिसके अधिकारी पार्था बसाक थे। इसके लिए विगत 30 मार्च 2022 को एक लिखित परीक्षा तथा 2 अप्रैल 2022 को साक्षात्कार का आयोजन किया। लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार के आधार पर कंपनी ने चार विद्यार्थियों गौतम नंदी, राजदीप सिंह, अमन सिंह तथा यशवंत कुमार साहू का चयन किया। ये सभी छात्र छह अप्रैल को कंपनी में योगदान करेंगे। जहां इन्हें आठ महीने तक ट्रेनी और डेवलपमेंट में काम सिखाया जाएगा। यह अवधि उनके प्रशिक्षण की अवधि होगी उसके बाद ये सभी छात्र पूर्ण रूप से अपनी सेवा प्रदान करेंगे। करीम सिटी कॉलेज के लिए यह पहला मौका है जब ईआरपी डेवलपमेंट में छात्र-छात्राओं को किसी कंपनी ने अवसर दिया है। यह बात महाविद्यालय तथा महाविद्यालय के सीए/ आईटी विभाग के लिए निसंदेह सुखद है। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज, EEU के इंचार्ज डॉ अनवर शहाब तथा प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर डॉ जी विजयलक्ष्मी ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।