जमुई – बारिश में भी गूंजा देशभक्ति का जोश, फुल ड्रेस रिहर्सल में दिखा शौर्य और अनुशासन

KK Sagar
3 Min Read

श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में 13 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल हुआ। हल्की बूंदाबांदी के बीच 11 टुकड़ियों ने जोश, जुनून और जज्बे से दमदार प्रदर्शन किया। इस वर्ष जमुई में स्वतंत्रता दिवस समारोह का केंद्रबिंदु “मातृ शक्ति” है, जिसमें महिला टुकड़ियों और राष्ट्रगान गायन टीम का खास दबदबा देखने को मिला।

सुबह 7:30 बजे शुरू हुए रिहर्सल में जिलाधिकारी नवीन और पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने परेड का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने तिरंगा फहराकर आजादी का संदेश दिया और जवानों व छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की। पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रगान टीम और बैंड ग्रुप की तारीफ करते हुए बच्चों को सूक्ष्म त्रुटियां दूर करने की सलाह दी। डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल ने विश्वास जताया कि इस बार भी परेड नया इतिहास रचेगी।

परेड में एसएसबी, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल, जिला पुलिस बल, गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी बॉयज-गर्ल्स, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल स्काउट-गाइड और मणिद्वीप एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रभावशाली और अनुशासित मार्चपास्ट देख दर्शकों में उत्साह और गर्व की लहर दौड़ गई।

कार्यक्रम में एडीएम रविकांत सिन्हा, डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार, एसडीएम सौरभ कुमार, नजारत उप समाहर्ता भानू प्रकाश, ओएसडी नागमणि कुमार वर्मा, ईओ प्रियंका गुप्ता, एसडीपीओ सतीश सुमन, डीएसपी रक्षित सुरेश प्रसाद, नगर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक मनोज कुमार सिन्हा, मणिद्वीप एकेडमी के निदेशक बी. अभिषेक समेत कई अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

उद्घोषक निरंजन कुमार ने रोचक व सामयिक उद्घोषणा से दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्य कमांडर हरेराम कुमार और द्वितीय कमांडर निरंजन कुमार के नेतृत्व में परेड का अनुशासित संचालन हुआ। कमांडर दिवाकर, मो. जमील खान, धीरज कुमार सुमन, राजनंदनी, खुशबू कुमारी, अभिषेक राज, आस्था कुमारी, अंश कुमार, शरण्या सहाय, दिवेश कुमार और श्रेया सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया।

नन्हीं शाहीन परवीन और उनकी टीम ने राष्ट्रगान गाकर समारोह में अलग रंग भर दिया। ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल बैंड ग्रुप ने कमांडर अभिजीत कुमार के नेतृत्व में अपनी पहचान कायम की। स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉ. अजय कुमार के नेतृत्व में सतर्क रही, जबकि ईओ प्रियंका गुप्ता ने स्टेडियम की सफाई व्यवस्था संभाली।

स्वतंत्रता दिवस के लिए स्टेडियम में साफ-सफाई, रंग-रोगन, मंच निर्माण और बेरीकेडिंग का काम तेज़ी से जारी है। सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रही और नगर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार खुद हर पल की निगरानी करते दिखे। रिहर्सल राष्ट्रप्रेम के माहौल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....