Table of Contents
Jharkhand के रांची से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ एक बार फिर ED की ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार प्रॉपर्टी डीलर कमलेश के घर ED द्वारा छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि अभीतक करीब 1 करोड़ रूपये कैश बरामद किया जा चूका है।
1 करोड़ नगदी के साथ 100 कारतूस बरामद
यह छपेमारी कमलेश के कांके रोड स्थित उनके अपार्टमेंट में हुई है जहाँ भारी भरकम कैश के साथ 100 कारतूस भी बरामद किया गया है। बता दें कि जमीन घोटाला मामले में ED ने कमलेश को समन भेजा था पर वो उपस्थित नहीं हुए। इसके बाद ED ने उसके घर में छापेमारी शुरू की।
कैश के साथ कई अहम दस्तावेज भी लगे हाथ
वहीं ED की टीम को उसके कांके रोड में चांदनी चौक स्थित एस्टर ग्रीन अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 603 सी से छापेमारी में कैश के साथ कई अहम दस्तावेज भी हाथ लगे है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि संभव है देर रात तक कमलेश सिंह की गिरफ्तारी हो जाए। कमलेश का बड़े अधिकारियों से भी बेहतर संबंध रहा है।
जमीन के कागजात में हेराफेरी कर कई अन्य अधिकारियों को जमीन दिलाई
झारखंड के पूर्व डीजीपी डीके पांडेय की पत्नी के नाम पर ली गई कांके स्थित जमीन के मामले में भी कमलेश का नाम सामने आया था। उसने जमीन के कागजात में हेराफेरी कर कई अन्य अधिकारियों को भी जमीन दिलाई है। उससे जमीन खरीदने वाले पूर्व में विवाद में भी फंसे थे।
कमलेश सिंह दस वर्षों में पत्रकार से बना भूमाफिया
कमलेश सिंह महज दस वर्षों में ही फोटो पत्रकार से जमीन का बड़ा माफिया बन गया। उसने रांची में सीएनटी प्रकृति की आदिवासी जमीन को सामान्य बनाकर बेच डाला। इतना ही नहीं, उसने सरकारी भूमि के कागजात में भी हेराफेरी कर करोड़ों रुपये में उसका सौदा कर दिया।
कमलेश पहले भी जमीन से जुड़े मामले में जा चूका है जेल
उसने कई विवादित जमीन की खरीद-बिक्री की और इस मामले में पूर्व में रांची पुलिस के हाथों गिरफ्तार कर जेल भी जा चुका है, जहां से छूटने के बाद फिर से वह अपने इसी धंधे में लगा रहा। कांके में जुमार नदी के किनारे इसने नदी की जमीन को समतल करवाकर उस पर कब्जा किया और उसकी खरीद-बिक्री की। उसने जमीन के इस धंधे से दस साल के भीतर करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर ली है।