रांची: झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को X (पूर्ववर्ती ट्विटर) पर झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) को लेकर हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार JPSC परीक्षाओं के संचालन और पारदर्शिता को लेकर पूरी तरह विफल रही है।
बाबूलाल मरांडी ने लिखा, “हेमंत सोरेन जी ने प्रतिवर्ष JPSC परीक्षा कराने का वादा किया था, लेकिन स्थिति यह है कि मुख्य परीक्षा के 10 महीने बीत जाने के बाद भी आज तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया।”
उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों के महीनों के आंदोलन के बाद ही आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति की गई, जिससे थोड़ी उम्मीद जगी थी, लेकिन नवनियुक्त अध्यक्ष भी रिजल्ट जारी करने में कोई ठोस कदम नहीं उठा पाए हैं।
मरांडी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “JPSC में भ्रष्ट अधिकारियों और सरकार के चाटुकार नेताओं के परिजनों की नियुक्ति कर आयोग को पंगु बना दिया गया है। सदस्य सिर्फ वेतन ले रहे हैं, और लाखों छात्र दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।”
यह बयान ऐसे समय आया है जब झारखंड में JPSC की प्रक्रिया को लेकर युवाओं और अभ्यर्थियों में भारी असंतोष देखा जा रहा है।