हाईकोर्ट में सशरीर उपस्थित हुए JSSC अध्यक्ष : परीक्षा में सफल शिक्षकों की सूची जारी किये जाने की दी जानकारी

KK Sagar
2 Min Read

Jharkhand में शिक्षक नियुक्ति मामले में बड़ी खबर सामने आई है। जहाँ शुक्रवार को
JSSC अध्यक्ष ने हाईकोर्ट में सशरीर उपस्थित होकर शिक्षक नियुक्ति की स्थिति से अवगत कराया। JSSC अध्यक्ष ने कोर्ट को बताया कि शिक्षकों की पूरी सूची गुरुवार को जारी कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि 26 विषयों के शिक्षकों की सूची जारी कर दी गयी है।

विदित हो कि 2016 में 17,786 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों की बहाली के लिए ली गयी परीक्षा का परिणाम जारी नहीं करने और JSSC की कार्यशैली को लेकर हाई कोर्ट में दायर याचिका की सुनवाई के दौरान गुरुवार को कोर्ट ने नाराजगी व्यक्त करते हुए JSSC अध्यक्ष को आज सशरीर उपस्थित होकर जवाब देने का निर्देश जारी किया था।

गौरतलब है कि अदालत ने JSSC के अध्यक्ष से यह पूछा था कि पिछले आदेश का अनुपालन क्यों नहीं किया गया और क्यों उनके ऊपर अवमानना की कार्रवाई शुरू न की जाए?

JSSC अध्यक्ष ने आज हाई कोर्ट में हाजिर होकर अपनी बात रखी और कोर्ट को बताया कि परीक्षा में सफल शिक्षकों की सूची गुरुवार को जारी कर दी गयी है। इस पर कोर्ट ने JSSC को प्रति उत्तर दाखिल करने के लिए 24 सितम्बर तक का समय दिया। वहीं, प्रार्थियों से कहा कि अगर उन्हें अब भी कोई आपत्ति है तो वे 18 सितम्बर तक अपना जवाब दाखिल कर सकते हैं।

जानकारी दे दें कि शिक्षक नियुक्ति को लेकर मीना कुमारी एवं अन्य की ओर से एक याचिका झारखंड हाई कोर्ट में दाखिल की गयी है। JSSC को 2016 में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक नियुक्त्ति विज्ञापन का राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट जारी करना था, लेकिन अदालत के आदेश के मुताबिक, ऐसा नहीं किया गया।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....