जम्मू कश्मीर : नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता देवेंद्र सिंह राणा ने छोड़ी पार्टी

0
89

मिरर मीडिया : नेशनल कांफ्रेंस को रविवार को तगड़े झटके लगे हैं। दरअसल, पार्टी के दिग्गज नेता देवेंद्र सिंह राणा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। पिछले कुछ दिनों से उनके पार्टी छोड़ने की चर्चाएं हो रही थी। देवेंद्र सिंह राणा के पार्टी छोड़ने के बाद भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं भी तेज हो गई हैं।

गौरतलब है कि, जम्मू कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम लागू होने के बाद कश्मीर केंद्रित पार्टियां बिखरने लगी हैं। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के बाद अब नेशनल कांफ्रेंस का कुनबा भी बिखरता नजर आने लगा है।  पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के करीबी और विश्वस्त कहते जाने वाले देवेंद्र सिंह राणा ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here