मिरर मीडिया धनबाद : आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत गुरुवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा के निर्देश पर जिले में कार्यरत सभी पीएलबी, एनजीओ, पैनल अधिवक्ता, के द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। आपको बता से कि जागरूकता शिविर के माध्यम से मजदूरों को श्रम विभाग के द्वारा दी जाने वाली लाभ के बारे में बताया गया।
इस बाबत जानकारी देते हुए अवर न्यायधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार निताशा बारला ने बताया कि जिन मजदूरों का लेबर कार्ड बनकर तैयार है उनको एवं उनके बच्चों को भी श्रम विभाग की तरफ से विभिन्न प्रकार के लाभ जैसे सेफ्टी किट , कार्य पर आने जाने के लिए साइकिल, महिलाओं के लिए प्रसूति योजना लाभ, बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना का लाभ आदि दिया जाता है। पूरे जिले में सैकड़ों की संख्या में मजदूरों से आवेदन प्राप्त किया गया है।