जिले में चला सघन विधिक जागरूकता अभियान
मिरर मीडिया धनबाद : आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा के निर्देश पर पूरे जिले में सघन विधिक जागरूकता अभियान चलाया गया। जिले के सभी प्रखंडों में न्यायिक पदाधिकारी डालता के पैनल लॉयर पैरा लीगल वालंटियर एनजीओ के सदस्य जाकर लोगों को कानून और विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश निताशा बारला ने निरसा प्रखंड में विधिक जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि सुलभ एवं त्वरित न्याय दिलाने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार जिले में अपनी अहम भूमिका अदा कर रही है। सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पैदान पर रह रहे व्यक्तियों तक पहुंचाने में प्रखंड में कार्यरत पीएलबी के माध्यम से पहुंचाने का काम कर रही है।
उन्होंने बताया कि जिले के निरसा, बलियापुर, कलिया सोल ,पूर्वी टुंडी, पश्चिमी टुंडी ,धनबाद, झरिया ,तोपचांची प्रखंडों में सिविल जज पूनम कुमारी , प्रतिमा उरांव , श्वेता कुमारी , विशाल माजी , सफदर अली नायर , अभिषेक श्रीवास्तव , मनोज कुमार ईंदवार , निर्भय प्रकाश , संतोषनी मुर्मू , शिवम चौरसिया प्रखंड के वीडियो ,एनजीओ के सदस्य एवं डालसा के पैनल अधिवक्ता पी एल भी ने कार्यक्रम आयोजित किया लोगों को सरकारी योजना और कानूनों की जानकारी दी। इस क्रम में सैकड़ों लाभार्थियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभ का वितरण किया गया ।