जमशेदपुर। ट्रैफिक कॉलोनी साउथ ईस्टर्न रेलवे दुर्गा पूजा मंडप मां दुर्गा सेवा समिति क्लब के बगल में चार लाख 65 हजार की लागत से निर्मित पेवर ब्लॉक का उद्घाटन झारखंड विधानसभा क्षेत्र सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह जुगसलाई विधायक माननीय मंगल कालिंदी के द्वारा गुरुवार को किया गया। मौके पर मुख्य रूप से पूजा कमेटी के महेश सिंह, घनश्याम चौधरी, झामुमो कार्यकर्ता मुकेश शर्मा, प्रेम तिवारी, प्रदीप शर्मा,रंजन पांडे आदि स्थानीय लोग उपस्थित थे। उद्घाटन करने पहुंचने पर पूजा कमेटी के लोगों के द्वारा विधायक मंगल कालिंदी को सम्मानित भी किया गया। वहीं दूसरी और विधायक मंगल कालिंदी ने दुर्गा पूजा पंडाल में माथा टेक मां दुर्गा से आशीर्वाद प्राप्त किया और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की और वहां उपस्थित लोगों को नवरात्रि की बधाई और शुभकामनाएं दी
।