Homeकोलकाता कांडजूनियर डॉक्टरों ने समाप्त किया धरना : 41 दिनों के बाद शनिवार...

जूनियर डॉक्टरों ने समाप्त किया धरना : 41 दिनों के बाद शनिवार से लौटेंगे इमरजेंसी सेवा में

पश्चिम बंगाल के कोलकाता रेप मर्डर मामले में न्याय की मांग को लेकर पिछले 9 अगस्त से धरना प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने गुरुवार को धरना समाप्त करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन अभियान करेंगे और शनिवार से इमरजेंसी सेवा में शामिल होंगे।

कोलकाता रेप मर्डर केस मामले में न्याय की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टर्स लगातार धरना और प्रदर्शन दे रहे थे। बुधवार को जूनियर डॉक्टर्स और मुख्य सचिव मनोज पंत के बीच बैठक के बाद शुक्रवार से जूनियर डॉक्टर्स ने धरना वापस लेने का ऐलान किया। इस तरह से 41 दिनों से चला आ रहा जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन शुक्रवार को समाप्त हो जाएगा। जूनियर डॉक्टरों की जनरल बॉडी की बैठक में यह फैसला किया गया।

बता दें कि नौ अगस्त को लेडी डॉक्टर की मौत के बाद जूनियर डॉक्टर धरना-प्रदर्शन दे रहे थे। गुरुवार को जूनियर डॉक्टरों ने मार्च कर धरना समाप्त करने का ऐलान किया। शुक्रवार दोपहर जूनियर डॉक्टर मार्च करेंगे और बाढ़ प्रभावित इलाकों में जूनियर डॉक्टर क्लीनिक चलाएंगे। शनिवार से जूनियर डॉक्टर इमरजेंसी सेवा में शामिल होंगे।

प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टर अनिकेत महतो ने कहा कि उन लोगों का आंदोलन जारी रहेगा। शुक्रवार को दोपहर तीन बजे स्वास्थ्य भवन से साल्टलेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स तक जुलूस निकाला जायेगा। यह जुलूस सीबीआई से न्याय की मांग को लेकर निकाला जाएगा।

उन्होंने कहा कि राज्य के कई इलाके बाढ़ प्रभावित हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य सेवा शिविर शुरू किए जाएंगे और पीड़ितों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि आंशिक रूप से हम शनिवार से काम में शामिल हो रहे हैं, लेकिन हमारी लड़ाई खत्म नहीं हुई है। ये लड़ाई जारी रहेगी।

गौरतलब है कि जूनियर डॉक्टर अस्पताल में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा से लेकर डॉक्टर के बलात्कार-हत्या के मुकदमे की सुनवाई तक पांच सूत्री मांगों को लेकर अपना आंदोलन जारी रखे हुए थे।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular