जमशेदपुर। महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने चिंता जाहिर की है। एमजीएम की हालत का जिक्र करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस मामले में शीघ्र संज्ञान लेने की अपील की है। सरयू राय ने कहा है कि जमशेदपुर में एमजीएम अस्पताल की ओपीडी सेवा पिछले 2 दिनों से पूरी तरह ठप है। स्टाइपेंड की राशि पिछले 5 महीनों से अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों को नहीं मिलने के कारण भी हड़ताल पर चले गए हैं। सरयू ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि वह जूनियर डॉक्टरों को स्टाइपेंड के भुगतान को लेकर विशेष पहल करें। सरयू ने कहा कि बिना देर किए हुए अब जूनियर डॉक्टरों को स्टाइपेंड की राशि दी जानी चाहिए ताकि अस्पताल में परेशान मरीजों को ओपीडी की सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि कैबिनेट स्वीकृति की प्रत्याशा में मामला अटका है, इसलिए मुख्यमंत्री जहां भी हों वहां से डिजिटल पार्ट संचिका सृजित कर आदेश करें। ताकि जूनियर डाक्टरों को लंबित वृति का भुगतान हो सके और हड़ताल समाप्त हो सके।