मिरर मीडिया : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सोमवार को धनबाद आगमन होने जा रहा है। हालांकि उनका धनबाद दौरा मात्र दो घंटे का ही है पर इस दो घंटे में वे करीब 500 करोड़ से भी अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और उद्धघाटन भी करने के साथ परिसंपत्तियों का भी वितरण करेंगे।

गौरतलब है कि सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन का हेलीकाप्टर बरवड्डा हवाई पट्टी पर लैंड होगा जहाँ से कार्यक्रम स्थल के लिए सड़क के माध्यम से रवाना होंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा तो चाक चौबंद की जा रही है इसके साथ ही निगम की नींद भी खुली और आनन फानन में सड़क को अतिक्रमण से मुक्त भी करा दिया। जबकि इससे पहले निगम की नजर इसपर जाती ही नहीं थी।

हालांकि इसी क्रम में सड़क किनारे छोटे मोटे दुकान लगाकर बेचने वाले को भी हटा दिया गया। हवाईअड्डा से लेकर सिटी सेंटर, लुबी सर्कुलर रोड तक सड़क के किनारे अस्थाई झोपड़ियों को हटा दिया गया।
कुछ भी हो मुख्यमंत्री के आगमन से ही सही सड़क तो अपनी स्थिति में पूर्णरूपेण चौड़ी तो दिखी। पर दूसरी तरफ रोज कमाने खाने वाले बेचारे की रोजी रोटी पर ग्रहण लग गया।