भारत के राष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई को देश का अगला मुख्य न्यायाधीश (CJI) नियुक्त किया है। वे 14 मई, 2025 से पदभार संभालेंगे। वर्तमान मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस संजीव खन्ना, 13 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस नियुक्ति की जानकारी सोशल मीडिया मंच X के माध्यम से दी। उन्होंने लिखा, “भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई को 14 मई, 2025 से चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया नियुक्त करते हुए प्रसन्नता हो रही है।”
जस्टिस गवई भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश होंगे और अनुसूचित जाति समुदाय से आने वाले केवल दूसरे सीजेआई बनेंगे। इससे पहले जस्टिस के.जी. बालकृष्णन ने वर्ष 2010 तक इस पद को संभाला था।
जस्टिस गवई का कार्यकाल अल्पकालिक रहेगा, क्योंकि वे 23 नवंबर, 2025 को सेवानिवृत्त होंगे।