HomeUncategorizedकला उत्सव 2021 का पहली बार ऑनलाईन होगा आयोजन

कला उत्सव 2021 का पहली बार ऑनलाईन होगा आयोजन

  • प्राईवेट तथा सरकारी स्कूलों के नौवीं से बारहवीं के छात्र ले सकेंगे भाग
  • छात्रों ने किया अपने मॉडल का लाईव विडियों बनाकर वेबसाईट पर अपलोड
  • पारंपरिक गीत संगीत और नृत्य, मूर्तिकला चित्रकला तथा अन्य केटेगरी के छात्र ले सकते हैं भाग
  • सभी चयनित छात्रों को जिला शिक्षा विभाग द्वारा किया जाएगा पुरस्कृत

जमशेदपुर। इस बार जिला शिक्षा विभाग द्वारा कला उत्सव 2021 का पहली बार ऑनलाइन आयोजन होने जा रहा है इसके लिए कला में रुचि रखने वाले छात्र भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र कला के कैटेगरी में अपने हुनर को दिखाने का मौका मिलेगा। इस कैटेगरी में पारंपरिक गीत संगीत, पारंपरिक नृत्य, मूर्तिकला, चित्रकला, दृश्य कला तथा अन्य नौ कैटेगरी शामिल है। कला में रुचि रखने वाले छात्रों को इस बार अपनी कला का प्रदर्शन ऑनलाइन ही करना होगा छात्रों को अपने मॉडल या चित्रकला का वीडियो, गीत संगीत नृत्य का वीडियो बनाकर ऑनलाइन वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा गया है। इस प्रतियोगिता में सरकारी तथा प्राइवेट स्कूल भाग ले सकेंगे। ज्यादातर स्कूलों द्वारा वीडियो अपलोड कर दिया गया है। अब इन अपलोड किए गए वीडियो को स्क्रुटनी टीम द्वारा चयन किया जाएगा। स्कूटनी टीम अपने अपने क्षेत्र के छात्रों को कई बिंदुओं पर जांच परख कर देंगे जिसमें से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्रों को जिला स्तर पर शिक्षा विभाग द्वारा सर्टिफिकेट और पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं 9 कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को राज्य स्तर पर आयोजित कला उत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा। पूर्वी सिंहभूम जिला के एडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा वीडियो अपलोड कर दिए गए हैं। अब इन वीडियो को स्क्रुटनी टीम द्वारा जांच परख कर छटा जाएगा प्रथम आने वाले छात्रों को राज्य स्तर पर अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।

Most Popular