धूम-धाम व पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया करमा त्योहार

0
63

जमशेदपुर: आज करमा त्योहार धूम-धाम व हर्षोल्लास तथा पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया। सभी अखाड़ा में नवयुवक-युवतियां उपवास में करम राजा को लाने के लिए करम टोंका गए। उपवास नवयुवक के द्वारा करम डाल काटकर युवतियों को सौंपा। उसके बाद सारे उपवास बच्चे-बच्चियां ने करम डाल को श्रद्धा के साथ पूजन किया। उसके बाद नाचते-गाते हुए करम राजा को अखाड़ा तक लाए। करम डाल अखाड़ा में गढ़ने के बाद पाहन पुजारी व उनकी धर्म पत्नी धूमन-धुप करने के बाद लाल मुर्गा की पूजा कीl
उसके कुछ देर बाद करमा व धरमा दो महानवीरों की कथा सुनायी गयी। रातभर बहुत ही हर्षोल्लास के साथ नाच-गान किया जाएगा और दूसरे दिन शाम को करमा डाल की विसर्जन की जायेगी। यह राजी करम त्योहार (भादो एकादशी व्रत) पूर्वजों की देन है जिसे उरांव आदिवासी युगो-युगो से मनाते आ रहे है। यह महान सामाजिक धार्मिक व सांस्कृतिक व्रत करमा और धरमा दो महान वीरों के कर्म-धर्म व सत्य की शक्ति से सृजन हुआ है। इस अवसर पर समाज के मुखिया लालू कुजूर, चमरू लकड़ा, शम्भु टोप्पो, खुदिया कुजूर, सीताराम मुण्डा, जगरनाथ लकड़ा, राजेन्द्र कच्छप, दुर्गा कुजूर, मंगरू टोप्पो, जगरनाथ टोप्पो, कृष्णा मुण्डा, बंधन खलखो, विकास लकड़ा, नितेश लकड़ा, रमेश लकड़ा, सुरज लकड़ा, रवि कुजूर, नकुल टोप्पो, दीपक टोप्पो, निशांत मिंज, राजु कुजूर, पन्नालाल कच्छप, बुधराम कोया, रवि तिर्की, लखिन्द्र लकड़ा, अमित कुजूर, राहुल कुजूर, सागर लकड़ा, नितेश कुजूर, अंकुश कोया, लखन टोप्पो, सुरज टोप्पो, सुजल तिर्की, नेहाल कुजूर, कृष्णा तिर्की, मंगल लकड़ा, रवि तिग्गा, लक्ष्मी कच्छप, सावित्री कच्छप, लक्ष्मी खलखो, पुतुल खलखो, शांति कुजूर, तितरी टोप्पो, प्रीति तिर्की, किरण कोया, शिल्पा तिग्गा, पूनम तिग्गा, मोनी कच्छप, नंदनी टोप्पो, पार्वती कुजूर, बिंदिया कच्छप, संध्या टोप्पो, पूनम लकड़ा, भारती कुजूर आदि काफी संख्या में महिला-पुरूष उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here