कर्नाटक हाईकोर्ट ने कमल हासन को लगाई फटकार, बयान को बताया असंवेदनशील और विभाजनकारी

Neelam
By Neelam
3 Min Read

कमल हासन को कर्नाटक हाईकोर्ट ने फटकार लगाई है। कोर्ट ने उनकी ‘कन्नड़ की उत्पत्ति तमिल से’ वाली टिप्पणी को लेकर तीखी फटकार लगाई।कोर्ट ने कमल हासन को लेकर कहा है कि आप बेशक कमल हासन होंगे लेकिन आपको किसी की भावनाएं आहत करने का कोई हक नहीं है।

बयान को बताया असंवेदनशील और विभाजनकारी

जस्टिस एम नागप्रसन्ना की बेंच ने कहा कि कोई भी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का हकदार नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि जल, भूमि और भाषा, ये तीनों हर नागरिक की पहचान से जुड़ी होती हैं। देश का विभाजन भी भाषायी आधार पर हुआ था। कोर्ट ने हासन के बयान को असंवेदनशील और विभाजनकारी बताया।

कोर्ट ने पूछा कि क्या आप इतिहासकार हैं या भाषाविद्?

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कमल हासन से सवालों की बौछार कर दी। कोर्ट ने पूछा कि क्या आप इतिहासकार हैं या भाषाविद्? आप किस आधार पर यह बात कह रहे हैं? कोर्ट ने यह भी कहा कि एक माफी से सब कुछ सुलझ सकता था। राजगोपालाचारी ने भी ऐसी टिप्पणी की थी, लेकिन उन्होंने माफी मांग ली थी। कोर्ट ने उनकी अभिव्यक्ति की आजादी के दावे पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर कुछ भी नहीं बोला जा सकता।

क्या है पूरा मामला?

एक्टर कमल हासन ने कहा था, कन्नड़ भाषा का जन्म तमिल से हुआ है। इस बयान के बाद कर्नाटक सरकार ने उनकी अपकमिंग फिल्म ठग लाइफ की रिलीज पर रोक लगा दी थी। कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) के इस फैसले के खिलाफ एक्टर ने कर्नाटक हाईकोर्ट में अपील की है। फिल्म 5 जून को देशभर में रिलीज होनी है।

कमल हासन के प्रोडक्शन हाउस राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने याचिका में कोर्ट से कर्नाटक सरकार, पुलिस डिपार्टमेंट और फिल्म ट्रेड बॉडीज को फिल्म की रिलीज में बाधा न डालने का निर्देश देने की अपील की है। याचिका में पुलिस महानिदेशक और शहर के पुलिस आयुक्त को स्क्रीनिंग के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश देने की भी मांग की गई है।

बयान पर बवाल

24 मई को आयोजित हुए फिल्म के ऑडियो लॉन्च इवेंट के दौरान कमल हासन ने कहा था कि कन्नड़ भाषा तमिल से ही जन्मी है। कन्नड़ भाषा पर दिया गया कमल हासन का बयान सामने आने के बाद पूरे कर्नाटक में उनका विरोध शुरू हो गया। कई जगह उनके पोस्टर जलाए गए और उनकी फिल्म की रिलीज रोके जाने की मांग होने लगी।

Share This Article