देवघर में कारू राउत हत्या कांड का खुलासा, चार गिरफ्तार — एक नाबालिग निरुद्ध

KK Sagar
2 Min Read

🔹 सखुआ जंगल में हुई थी हत्या

देवघर जिले के कुण्डा थाना क्षेत्र के करनीबाग सखुआ जंगल में हुई कारू राउत हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। यह मामला 1 नवंबर को हुए बर्थडे पार्टी विवाद से जुड़ा हुआ है, जिसमें गोली लगने से कारू राउत की मौत हो गई थी।


🔹 विशेष टीम ने की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने छापेमारी अभियान चलाकर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, एक विधि-विरुद्ध किशोर को निरुद्ध किया गया है। पुलिस की तत्परता और त्वरित कार्रवाई से कुछ ही दिनों में इस सनसनीखेज मामले से पर्दा उठ गया।


🔹 हथियार और बाइक बरामद

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक पल्सर मोटरसाइकिल (JH15AK0832) बरामद की है। बरामद हथियार का उपयोग हत्या में किए जाने की संभावना जताई जा रही है।


🔹 गिरफ्तार आरोपियों के नाम

देवघर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि गिरफ्तार अपराधियों में प्रशांत झा, दिव्यांश झा, शिवम मिश्रा और चंदन कुमार शर्मा शामिल हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है ताकि अन्य संभावित सहयोगियों की भी जानकारी मिल सके।


🔹 पुलिस की तत्परता से खुला मामला

गौरतलब है कि 1 नवंबर को बर्थडे पार्टी के दौरान हुए विवाद में कारू राउत को गोली मारी गई थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने कम समय में इस हत्या कांड का पर्दाफाश कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इससे क्षेत्र में लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा और बढ़ा है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....