गोलमुरी में कौशल मेला का आयोजन, 300 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

0
36

जमशेदपुर : अवर प्रादेशिक नियोजनालय गोलमुरी जमशेदपुर के कार्यालय परिसर में 28 दिसंबर 2022 के दिन के 10 बजे से शाम 4 बजे तक कौशल मेला का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्वी सिंहभूम जिले के कुल 10 प्रशिक्षण सेवा प्रदाता कंपनियों ने भाग लिया। कौशल मेला में लगभग 300 बेरोजगार अभ्यर्थी उपस्थित हुये थे। जिनके द्वारा जो अपनी अभिरूचि के अनुरूप अलग-अलग प्रशिक्षण प्रदाताओं के स्टॉल जाकर असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन-42, फीटर फेब्रिकेशन-35, ब्यूटी एंड वेलनेस-26, फील्ड टेक्नीशियन-21 और हैंडसेट रिपेयर इंजीनियर-22 बेरोजगार अभ्यर्थियों के द्वारा अपना निबंधन कराया गया।

बता दें कि शर्टलिस्टेड सभी अभ्यार्थियों को सबसे पहले कौशल केन्द्रों द्वारा काउन्सलिंग किया जायेगा। इसके बाद उन्हें कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के बाद रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखण्डों में 11 जनवरी 2023 से 1 फरवरी 2023 तक इसी तरह से कौशल मेला का आयोजन प्रस्तावित है। बम बैजु नियोजन पदाधिकारी सह जिला कौशल पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के नेतृत्व तथा शिवान्सु सिंह (एमजीएनएफ) सुशान्त सिंह रौश्न, यासीर अरफात तथा प्रशान्त बवासकर, एडीएफ व नियोजनालय के कर्मियों के सहयोग से मेला संपन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here