डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, और आम आदमी पार्टी (आप) के सभी बड़े नेता इसको लेकर प्रचार में व्यस्त हैं। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को बादली इलाके में पदयात्रा की, जहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी मुझ पर हमला करवाने का षड्यंत्र कर रही है। केजरीवाल ने कहा, “बीजेपी अगर चाहती है तो चुनाव में सीधे मुकाबला करे, मुझ पर हमला करवाने की जरूरत क्यों?” उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर आप 22 राज्यों में सरकार चला रहे हैं तो 5,000 मोहल्ला क्लिनिक बनाकर दिखाएं।
संजय सिंह का बयान: केजरीवाल की सुरक्षा को खतरा
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी सुनियोजित तरीके से अरविंद केजरीवाल की जान के पीछे पड़ी है। शुक्रवार को विकासपुरी में केजरीवाल की पदयात्रा के दौरान हुए हमले को उन्होंने बीजेपी की “नफरत और हिंसा की राजनीति” का परिणाम बताया। संजय सिंह ने कहा कि यदि केजरीवाल को खरोंच भी आती है तो जनता विधानसभा चुनाव में बीजेपी से इसका बदला सूद समेत लेगी।
हमले में बीजेपी युवा मोर्चा का उपाध्यक्ष मुख्य आरोपी
संजय सिंह ने विकासपुरी में केजरीवाल पर हुए हमले में बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित सहरावत को मुख्य आरोपी बताया। इसके साथ ही दूसरे आरोपी अरुण दराल का नाम भी सामने आया। सिंह ने कहा कि इस घटना से साफ है कि बीजेपी चुनाव में हार का सामना करने के बजाय केजरीवाल को नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रही है।
सौरभ भारद्वाज ने भी साधा बीजेपी पर निशाना
आप नेता और कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस वार्ता करते हुए बीजेपी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है, लेकिन केजरीवाल की सरकार जनता के हित में सभी जरूरी काम कराएगी।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।