मिरर मीडिया : धनबाद के केंदुआ थाना पुलिस ने बीती रात पूर्व से कांडो में आरोपित एवं वर्तमान में वांछित अभियुक्त कृष्णा खटीक उर्फ़ किशन सोनकर को केंदुआ बाजार स्थित कलाली मोड़ के पास से पकड़ा। बता दें कि कृष्णा द्वारा इसी वर्ष होली के पर्व पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। इसी दौरान लोगों में दहशत फैलाने के उद्देश्य से बम फोड़े जाने का भी आरोप है।
आरोपी कृष्णा खटीक से पूछताछ के आधार पर उसके निशानदेही पर केंदुआ खटीक पट्टी स्थित एक पुराने मकान में छीपाकर रखा गया दो जिंदा बम व तीन पीस गोली भी बरामद किया गया।