Homeराज्यपंजाबअमृतसर बस अड्डे पर फिर खालिस्तान समर्थकों ने मचाया उपद्रव, तीन बसों...

अमृतसर बस अड्डे पर फिर खालिस्तान समर्थकों ने मचाया उपद्रव, तीन बसों के शीशे तोड़े, लिखे ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे

अमृतसर: शहर के बस अड्डे पर शनिवार सुबह खालिस्तान समर्थकों ने हिमाचल प्रदेश की तीन बसों को निशाना बनाते हुए उनके शीशे तोड़ दिए। यही नहीं, बसों पर ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे भी लिख दिए गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। आरोपियों की पहचान के लिए बस अड्डे पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

बस ड्राइवर ने बताई पूरी घटना

हिमाचल प्रदेश के सुजानपुर से अमृतसर पहुंचे बस चालक रमेश कुमार के अनुसार, शुक्रवार आधी रात को वह हिमाचल डिपो की बस लेकर अमृतसर बस अड्डे पहुंचे थे। यात्रियों को उतारने के बाद उन्होंने बस को निर्धारित पार्किंग में खड़ा कर दिया। कुछ देर बाद हिमाचल के ही एक अन्य बस ड्राइवर ने उन्हें फोन कर बताया कि तीन बसों के शीशे तोड़े जा चुके हैं और उन पर खालिस्तान समर्थक नारे लिख दिए गए हैं। जब रमेश कुमार अपनी बस के पास पहुंचे तो उन्होंने भी अपनी बस को क्षतिग्रस्त पाया।

भिंडरावाले विवाद से जुड़ा मामला?

सूत्रों के अनुसार, हाल ही में हिमाचल प्रदेश में कुछ वाहनों पर भिंडरावाले के पोस्टर लगाए गए थे, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया था। इसके बाद से ही अमृतसर में ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। पुलिस अधिकारी बलजिंदर सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी हो चुके हैं हमले

इससे पहले 18 मार्च को पंजाब के मोहाली जिले के खरड़ कस्बे में देर शाम करीब 8 बजे एक बस पर हमला हुआ था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों, गगनदीप सिंह (फाजिल्का) और हरदीप सिंह (रोपड़, बल्लोमाजरा निवासी) को गिरफ्तार किया था। दोनों हमलावर एक ऑल्टो कार में आए थे, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।

सख्ती से निपटेगी पुलिस

पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि ऐसी असामाजिक घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की टीमें लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular