एसजीएनपीएस की खो-खो टीम ने रचा इतिहास, सीबीएसई क्लस्टर-III टूर्नामेंट 2025 में शानदार जीत

KK Sagar
3 Min Read


श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल (SGNPS) के खेल इतिहास में सोमवार को एक स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया। अंडर-19 बालक खो-खो टीम ने सीबीएसई क्लस्टर-III टूर्नामेंट 2025 में झारखंड और बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस रोमांचक मुकाबले में एसजीएनपीएस के खिलाड़ियों ने अदम्य साहस और उत्कृष्ट खेल भावना का परिचय देते हुए विजेता बनने का गौरव हासिल किया।

जैसे ही इस ऐतिहासिक उपलब्धि की सूचना मिली, स्कूल परिसर तालियों की गड़गड़ाहट और हर्षोल्लास से गूंज उठा। विजेता टीम के खिलाड़ियों पर फूलों की वर्षा की गई और उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया गया। वहीं, खिलाड़ियों के पीछे मार्गदर्शन करने वाले प्रशिक्षकों और कोच को भी गुलदस्ते भेंट कर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य हरजाप सिंह ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा,
“यह केवल एक खेल की जीत नहीं, बल्कि अनुशासन, समर्पण और टीम वर्क की जीत है। हमारे छात्र न सिर्फ मैदान में बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में इसी जज्बे के साथ आगे बढ़ें, यही हमारी कामना है। हमें अपने युवा सितारों पर गर्व है।”

विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य और गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने भी खिलाड़ियों के उत्साह और परिश्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। सभी ने एक स्वर में कहा कि यह उपलब्धि स्कूल ही नहीं, बल्कि पूरे झारखंड और बिहार क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।

इस मौके पर सरदार परमदिप सिंह कालरा (गुरुद्वारा प्रबंधन समिति प्रमुख),
सरदार मनमोहन सिंह लाम्बा,
सरदार हरपाल सिंह अरोड़ा,
सरदार सुरेंद्र पाल सिंह चंडोक,
सरदार कुलजीत सिंह कालरा,
सरदार वरींदर सिंह चंडोक,
सरदार गुरप्रीत सिंह जौली,
सरदार नरेंद्र पाल सिंह गुजराल,
सरदार पुश्वींदर पाल सिंह,
सरदार कुलजीत सिंह छाबड़ा,
सरदार गुरदीप सिंह सैनी,
सरदार सतींदर सिंह होरा,
सरदार विक्रमजीत सिंह कोहली,
सरदार गुरप्रीत सिंह चाना,
सरदार रमन बेदी और
मीडिया प्रभारी सरदार करमजीत सिंह जगी ने विजेता टीम के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को हार्दिक बधाई दी।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने जिस समर्पण और अनुशासन के साथ खेल में प्रदर्शन किया है, वह आने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। सभी ने टीम को भविष्य के टूर्नामेंट्स के लिए शुभकामनाएं दीं।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....