पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के अंतर्गत आने वाले कष्ठा स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग हेतु इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (ईआई) की कमीशनिंग की जा रही है। इस कार्य के चलते रेलवे प्रशासन ने कुछ ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किए हैं। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इन परिवर्तनों की सूचना पहले ही जारी कर दी है।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेन:
गाड़ी सं. 20887 रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस (दिनांक 21 फरवरी 2025): यह ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग की बजाय गया-पटना-डीडीयू के रास्ते चलाई जाएगी।
पुनर्निधारित समय से चलने वाली ट्रेनें:
- गाड़ी सं. 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस (दिनांक 21 फरवरी 2025): गया से 120 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी।
- गाड़ी सं. 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस (दिनांक 22 फरवरी 2025): गया से 15 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी।
- गाड़ी सं. 63289 गया-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर (दिनांक 22 फरवरी 2025): गया से 30 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी।
नियंत्रित कर चलने वाली ट्रेनें:
- गाड़ी सं. 12353 हावड़ा-लालकुंआ एक्सप्रेस (दिनांक 21 फरवरी 2025): धनबाद और गया के बीच 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
- गाड़ी सं. 13554 वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस (दिनांक 22 फरवरी से 24 फरवरी 2025): डीडीयू और परैया के बीच 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
- गाड़ी सं. 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (दिनांक 22 एवं 23 फरवरी 2025): डीडीयू और अनुग्रह नारायण रोड के बीच 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
- गाड़ी सं. 13554 वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस (दिनांक 25 फरवरी 2025): डेहरी ऑन सोन और परैया के बीच 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
- गाड़ी सं. 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (दिनांक 24 फरवरी 2025): डीडीयू और अनुग्रह नारायण रोड के बीच 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
यात्रियों के लिए आवश्यक सूचना:
रेलवे प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे अपनी यात्रा से पूर्व अपने ट्रेन के समय सारणी की पुष्टि रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर से कर लें। अस्थायी परिवर्तनों के चलते यात्रियों को असुविधा हो सकती है, जिसके लिए रेलवे खेद व्यक्त करता है और यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आश्वासन देता है।
इन खबरों के साथ हमारे यूट्यू चैनल से भी जुड़े और देखे छोटी बड़ी हर खबर….