डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: चक्रधरपुर रेल मंडल के हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग कंशबहाल-राउरकेला रेल लाइन पर मरम्मत कार्य के कारण 11 अक्टूबर से 16 दिसंबर के बीच शनिवार और मंगलवार को कुल 6 जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया गया है। यह मेगा ब्लॉक साढ़े 5 घंटे तक चलेगा।
इन तारीखों पर रद्द रहेंगी ट्रेनें
11 अक्टूबर से 16 दिसंबर के बीच शनिवार और मंगलवार को रद्द होने वाली ट्रेनें है।
- 18109/18110 हटिया-इतवारी-टाटा
- 18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस
- 68029/68030 राउरकेला-झारसुगुड़ा-राउरकेला मेमू
- 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस (10, 17, 24, 31 अक्टूबर, 7, 14, 21, 28 नवंबर व 5, 12 दिसंबर)
- 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस (11, 18, 25 अक्टूबर, 1, 8, 15, 22, 29 नवंबर व 6, 13 दिसंबर)
- 18125/18126 राउरकेला-पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस (11, 18, 25 अक्टूबर, 1, 8, 15, 22, 29 नवंबर व 6, 13 दिसंबर)
- 18107/18108 राउरकेला-जगदलपुर-राउरकेला एक्सप्रेस (14, 21, 28 अक्टूबर, 4, 11, 18, 25 नवंबर, 2, 9, 16 दिसंबर)
राउरकेला व झारसुगुड़ा में यात्रा समाप्त करने वाली ट्रेनें - 22861 हावड़ा-कांटाबांझी इस्पात एक्सप्रेस: यह ट्रेन 14, 21, 28 अक्टूबर, 4, 11, 18, 25 नवंबर 2, 9, 16 दिसंबर को राउरकेला और कांटाबांझी के बीच नहीं चलेगी।
- 12872 टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस: यह ट्रेन 14, 21, 28 अक्टूबर, 4, 11, 18, 25 नवंबर, 2, 9, 16 दिसंबर को झारसुगुड़ा और हावड़ा के बीच नहीं चलेगी।
मार्ग परिवर्तित ट्रेन: - 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस: यह ट्रेन 10 दिनों तक परिवर्तित मार्ग कांडा-सिनी होकर जाएगी। यह ट्रेन टाटानगर नहीं जाएगी। (13, 20, 27 अक्टूबर, 3, 10, 17, 24 नवंबर, 1, 8, 15 दिसंबर)

