1 अगस्त से हुए बदलाव: जानिए कैसे बदल जाएगी आपकी रोजमर्रा की ज़िंदगी

KK Sagar
3 Min Read

नया महीना यानी अगस्त कई बड़े बदलाव लेकर आया है, जिनका सीधा असर आम लोगों की जिंदगी, जेब और लेन-देन की आदतों पर पड़ने वाला है। चाहे आप व्यापारी हों, गृहिणी हों, नौकरीपेशा हों या फिर डिजिटल ट्रांजैक्शन करने वाले आम यूज़र—हर किसी को इन नए नियमों के बारे में जानना जरूरी है। आइए जानते हैं आज से क्या-क्या बदल गया है:

🔸 UPI यूजर्स के लिए नए नियम लागू

  1. अब एक ऐप से बैलेंस चेक करने की लिमिट तय – एक दिन में एक ऐप से सिर्फ 50 बार ही बैलेंस चेक किया जा सकेगा।
  2. पीक टाइम में बैलेंस चेक लिमिटेड –
    सुबह 10 से दोपहर 1 बजे
    और
    शाम 5 से रात 9:30 बजे तक
    इस दौरान बैलेंस चेक की सुविधा सीमित रहेगी।
  3. हर सफल पेमेंट के बाद मिलेगा बैलेंस अलर्ट – अब हर ट्रांजैक्शन के बाद बैंक SMS या इन-ऐप नोटिफिकेशन के ज़रिए बताएगा कि खाते में कितना बैलेंस बचा है।
  4. ऑटोपेमेंट नियम बदले –
    Netflix, Amazon Prime, EMI और SIP जैसे ऑटोपेमेंट अब केवल नॉन-पीक टाइम में ही प्रोसेस होंगे।
  5. फेल या पेंडिंग ट्रांजैक्शन की स्टेटस चेक लिमिट –
    अब दिन में सिर्फ 3 बार ही ट्रांजैक्शन स्टेटस चेक किया जा सकेगा।
    हर बार कम से कम 45-60 सेकंड का अंतर जरूरी होगा।
    ट्रांजैक्शन की स्थिति जानने के लिए अब 90 सेकंड तक इंतजार करना पड़ेगा।

🔸 कमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ सस्ता

होटल, रेस्टोरेंट और छोटे व्यापारियों के लिए राहत की खबर।

19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 33.50 रुपये कम हो गई है।

अब दिल्ली में इसकी कीमत 1,631.50 रुपये होगी।

घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं।

🔸 हरियाणा में प्रॉपर्टी खरीदना हुआ महंगा

कलेक्टर रेट (सर्किल रेट) में 5% से 25% तक की बढ़ोतरी।

इससे गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ समेत पूरे हरियाणा में प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री महंगी हो जाएगी।

कलेक्टर रेट ही वह न्यूनतम कीमत होती है जिस पर जमीन या प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री होती है।

🔸 SBI क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए झटका

11 अगस्त से SBI कई को-ब्रांडेड कार्ड्स पर मिलने वाला फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर बंद कर रहा है।

अब SBI-Central Bank, UCO Bank, PSB, Karur Vysya Bank, Allahabad Bank जैसे बैंकों से जुड़े कार्ड्स पर मिलने वाला 50 लाख से 1 करोड़ का कवर नहीं मिलेगा।

🔚 क्यों जरूरी है ये जानकारी?

ये सारे बदलाव न सिर्फ आपके खर्चों और डिजिटल व्यवहार को प्रभावित करेंगे, बल्कि आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग पर भी असर डाल सकते हैं। ऐसे में आपको सतर्क और अपडेट रहना जरूरी है ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....