आपके पंचायतों में आज लग रहा है ये खास बैंकिंग शिविर, जानें इसके फायदे

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला के 19 पंचायतों में 22 अगस्त 2025 को वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत विशेष बैंकिंग शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों का उद्देश्य पंचायत स्तर पर नागरिकों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में अधिकतम पंजीकरण सुनिश्चित करना है।

शिविर के माध्यम से प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), अटल पेंशन योजना (APY) में पंजीकरण किया जाएगा। साथ ही Re-KYC, नामिनी अपडेट जैसी जरूरी बैंकिंग सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। इसके अलावा, डिजिटल लेन-देन, साइबर सुरक्षा और वित्तीय साक्षरता से संबंधित जानकारी भी दी जाएगी।

इन पंचायतों में आयोजित किए जाएंगे शिविर

बागबेड़ा (मध्य), बोड़ाम, कुमराशोल, ग्वालकाटा, मटियाबांधी, घाटशिला, भूतिया, सोनाहातू, फॉरेस्ट ब्लॉक, करडूबा, मुराकाटी, कश्मार, कीताडीह (पूर्व), बायंगबिल, सरजामदा (दक्षिण), धोबनी, गोपालपुर, हलुदबनी (ईस्ट), पटमदा।

सभी पंचायत जन प्रतिनिधियों और आम नागरिकों से अपील है कि वे इन शिविरों में भाग लें और दूसरों को भी भाग लेने के लिए प्रेरित करें, ताकि अधिक से अधिक लोग पंचायत स्तरीय शिविर का लाभ उठा सके।

Share This Article