जमशेदपुर : कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा बुधवार को कांड्रा थाने का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ एसपी डॉ. बिमल कुमार और हेडक्वार्टर डीएसपी चंदन वत्स भी मौजूद रहे। इससे पूर्व उन्हें गार्ड आफ ऑनर दिया गया। निरीक्षण के क्रम में डीआईजी ने थाने के लंबित कांडों की समीक्षा की, पुलिस अधिकारियों की कार्यशाली और थाने के कार्यशैली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद डीआईजी ने मीडिया कर्मियों को बताया कि निरीक्षण के क्रम में लगभग सभी पंजी सही पाए गए हैं। कुछ पंजीयों में त्रुटियां थी। जिसे 15 दिनों के भीतर दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। 3 साल से अधिक समय से लंबित कांडों का जल्द से जल्द निष्पादन करने के निर्देश दिए गए है। वहीं जिले की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर डीआईजी ने विशेष निर्देश देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है। बावजूद इसके सड़क पर खड़े बेतरतीब गाड़ियों को लेकर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है।
कोल्हान डीआईजी ने कांड्रा थाना का किया निरीक्षण, लंबित कांडों की समीक्षा, दिए निर्देश

Leave a comment