HomeUncategorizedकोल्हान विश्वविद्यालय ने करीम सिटी का किया निरीक्षण

कोल्हान विश्वविद्यालय ने करीम सिटी का किया निरीक्षण

जमशेदपुर। कोल्हान विश्वविद्यालय से तीन सदस्यीय टीम, डॉ. (प्रो.) आफताब आलम, जामिया मिलिया इस्लामिया, केंद्रीय विश्वविद्यालय, नई दिल्ली की अध्यक्षता में, डॉ. पीके पाणि, सदस्य सचिव के रूप में , (वित्त अधिकारी ,कोल्हान विश्वविद्यालय) , तथा डॉ. दीपक कुमार मित्रा सदस्य(पीजी वाणिज्य विभाग, कोल्हान विश्वविद्यालय), ने करीम सिटी कॉलेज का निरीक्षण किया। टीम ने शैक्षणिक माहौल के साथ-साथ भविष्य की शैक्षणिक योजना के बारे में संकाय सदस्यों के साथ बातचीत की। टीम ने पुस्तकालय, परीक्षा विभाग, आई.क्यू.ए.सी का भी दौरा किया । वर्तमान में पीजी वाणिज्य विभाग में 100 सीटें हैं । प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज ने सीटों की संख्या 100 से बढ़ाकर 150 करने का टीम से निवेदन किया। टीम के सदस्यों ने पीजी वाणिज्य विभाग की प्रगति की सराहना की। निरीक्षण दल के समक्ष वाणिज्य के समस्त संकाय सदस्य डॉ आफताब आलम अंसारी, एचओडी, डॉ. एम.एम. नज़री, डॉ. जी. विजयलक्ष्मी, डॉ. एस.के. अनवर अली, डॉ. सैयद जाहिदा परवेज, डा. रश्मि अख्तर, डॉ. आफताब आलम, श्री राशिद इकबाल उपस्थित थे।

Most Popular