डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग अब पूरी तरह से सक्रिय हो गया है, जिसके चलते लंबे समय से लंबित पड़े परीक्षा परिणामों को तेजी से जारी किया जा रहा है। पिछले दो महीनों में, 40 से अधिक पेंडिंग रिजल्ट्स में से 20 घोषित किए जा चुके हैं। परीक्षा विभाग का दावा है कि अगले दो महीनों में सभी लंबित परीक्षाएं और उनके परिणाम तय समय पर पूरे कर लिए जाएंगे, जिससे विश्वविद्यालय का सत्र नियमित हो सकेगा।
इस नई व्यवस्था के तहत, परीक्षा विभाग ने एक कार्ययोजना बनाई है, जिसके अच्छे नतीजे सामने आने लगे हैं। ओल्ड कोर्स के यूजी प्रथम, द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के परिणाम जारी हो गए हैं। फाइनल परिणाम भी एक सप्ताह के भीतर आने की उम्मीद है।
इसके अलावा, पीजी सेमेस्टर वन और यूजी एनईपी सेमेस्टर टू के रिजल्ट भी आ चुके हैं। पीजी सेमेस्टर चार की परीक्षाएं 11 सितंबर से शुरू होंगी, जबकि सेमेस्टर थर्ड की परीक्षाएं फिलहाल चल रही हैं। प्रोफेशनल कोर्सेज जैसे एलएलबी, एमबीबीएस, और बीडीएस के लंबित परिणामों को भी लगातार जारी किया जा रहा है। कॉपियों का मूल्यांकन विश्वविद्यालय के केंद्र में समयबद्ध तरीके से हो रहा है। कुलपति को भी इस सुधार के बारे में आश्वस्त किया जा चुका है कि जल्द ही सभी सत्र नियमित हो जाएंगे।