मिरर मीडिया, संवाददाता धनबाद : Kolkata doctor case अभाविप ने धनबाद में किया मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकर्ताओं ने रविवार को धनबाद जिला संयोजक अंशु तिवारी के नेतृत्व में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और नृशंस हत्या के विरोध में ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी का पुतला दहन कर दोषियों को कठोरतम दंड देने की मांग की।
अंशु तिवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा, पश्चिम बंगाल की गलियां सुनसान हो गई हैं, ममता बनर्जी खूनी हैं। यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि महिलाओं की सुरक्षा के मामले में सरकार पूरी तरह विफल रही है। अब समय आ गया है कि ऐसे दुष्कर्मियों के लिए एक ऐसा कठोर कानून बनाया जाए जिससे उनकी रूह तक कांप जाए। हम सिर्फ मोमबत्ती जलाकर न्याय की मांग कर रहे हैं, लेकिन हमें इससे कहीं अधिक सख्त कदम उठाने की जरूरत है।
इस मौके पर विश्वविद्यालय संयोजक नीरज निखिल ने कहा, “यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। देशभर के डॉक्टर इस घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और सीबीआई इसकी जांच कर रही है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। मैं केंद्र सरकार से आग्रह करता हूं कि डॉक्टरों को सुरक्षा प्रदान करने के मुद्दे पर तुरंत कदम उठाए, क्योंकि यह डॉक्टरों की प्रमुख मांगों में से एक है।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से उपेंद्र कुमार, अखिल सिन्हा, किशोर झा, शेखर सिंह, गौरव कुमार, विशाल, कुणाल बांसफोर, आयुष झा, अनुरोध कुमार, गुड्डू कुमार, शुभम कुमार, प्रेम महतो सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।