मुरादाबाद मंडल में किए जाने वाले नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों के परिचालन को निरस्त किया गया है जबकि कई ट्रेनों को पुनर्निर्धारण एवं नियंत्रण कर चलाया जाएगा।
इन ट्रेनों को किया जाएगा रद्द –
1. 15073 सिंगरौली- टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस 01.08.24, 03.08.24, 06.08.24
2. 15075 शक्तिनगर- टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस 31.07.24, 02.08.24, 04.08.24, 05.08.24
3. 15076 टनकपुर- शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस 31.07.24, 01.08.24, 03.08.24, 04.08.24
4. 15074 टनकपुर- सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस 31.07.24, 02.08.24, 05.08.24
पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें-
1. कोलकाता से दिनांक 02.08.24 और 03.08.24 को चलने वाली ट्रेन संख्या 13151 कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस कोलकाता से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी।
2. कोलकाता से दिनांक 04.08.24 को चलने वाली ट्रेन संख्या 13151 कोलकाता- जम्मू तवी एक्सप्रेस कोलकाता से 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी।
3. जम्मू तवी से दिनांक 01.08.24 को चलने वाली ट्रेन संख्या 13152 जम्मू तवी- कोलकाता एक्सप्रेस जम्मू तवी से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी
4. जम्मू तवी से दिनांक 02.08.24 और 03.08.24 को चलने वाली ट्रेन संख्या 13152 जम्मू तवी- कोलकाता एक्सप्रेस जम्मू तवी से 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी।
5. जम्मू तवी से दिनांक 04.08.24 को चलने वाली ट्रेन संख्या 13152 जम्मू तवी- कोलकाता एक्सप्रेस जम्मू तवी से 360 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी।
नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें-
1. कोलकाता से दिनांक 19.07.24 से 22.07.24 को चलने वाली ट्रेन संख्या 13151 कोलकाता- जम्मू तवी एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।
2. कोलकाता से दिनांक 01.08.24 को चलने वाली ट्रेन संख्या 13151 कोलकाता- जम्मू तवी एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।
3. धनबाद से दिनांक 04.08.24 को चलने वाली ट्रेन संख्या 13307 धनबाद – फिरोजपुर कैंट एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।