जमशेदपुर : कोरोना संक्रमण के बढ़ते रफ्तार को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी नए गाइडलाइन का अनुपालन का जायजा लेने के लिए आज जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सह इंसीडेंट कमांडर जगदीश प्रसाद यादव के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत क्षेत्र भ्रमण किया गया।

कोविड-19 संक्रमण के दिशा निर्देशों का अनुपालन सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का उपयोग सुनिश्चित कराने के लिए आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान दुकानदारों को हिदायत दी गई। साथ ही सभी दुकानदार व प्रतिष्ठान आदि को निर्देश दिया गया है कि किसी भी परिस्थिति में कोविड 19 के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करते पाए जाने पर जुर्माना वसूलते हुए दुकानदार व प्रतिष्ठान को सीलिंग करने की करवाई की जाएगी।