मिरर मीडिया : भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के 2,112 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 24,043 है। जबकि अबतक कोरोना के कुल कुल 4,46,40,748 मामले सामने आए हैं। वहीं बीते दिन 4 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।
बीते 24 घंटे के दौरान 3102 लोग कोरोनावायरस संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे हैं। वहीं कुल रिकवरी होने वाले आंकड़े 4,40,87,748 है। आपको बता दें की कोरोना की चपेट में आने से अबतक 5,28,957 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कुल वैक्सीनेशन होने की संख्या 2,19,53,88,326 दर्ज है।