
मिरर मीडिया: नवरात्रि के इस पावन अवसर पर मां दुर्गा की आराधना में कोयलांचलवासी पूरी तरह से लीन है। इसे और भक्तिमय बनाने के लिए जिले का सबसे अधिक पढ़ा जाने वाला अखबार दैनिक जागरण दुर्गा पूजा के अवसर पर इस वर्ष भी डांडिया का आयोजन करने जा रहा है। दैनिक जागरण डांडिया के इस कार्यक्रम में लोकप्रिय न्यूज़ चैनल मिरर मीडिया बतौर पार्टनर डांडिया को आप तक पहुंचाएगा। ताकि धनबादवासी इस डांडिया नाइट से अछूते ना रहे।
20 अक्टूबर की शाम कोयलांचलवासियों के लिए बेहद ही खास होगा मिरर मीडिया आप तक जागरण डांडिया को लेकर पहुंचेगी ताकि आप भी डांडिया की धुन पर जमकर थीरक सके।
इस डांडिया नाइट को और भी शानदार बनाने के लिए अभिनेत्री अंजना सिंह भी शामिल होंगी। जो धनबादवासियों को झुमाएंगी। अदाकारा अंजना का साथ देने के लिए सिंगर पायल मिश्रा भी अपनी टीम के साथ मौजूद रहेंगी।
कार्यक्रम धैया स्थित पंचशील गेस्ट हाउस परिसर में होगा। शाम 6.30 से जागरण डांडिया 2023 की शुरुआत होगी।