जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय ने 8 अप्रैल को होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर करीब 21 कमेटियों का गठन किया गया है। इस कमेटियों के सदस्यों के नाम की घोषणा विश्वविद्यालय द्वारा सोमवार को कर दी गई। इन सभी कमेटियों में 180 से अधिक लोगों को शामिल किया गया है। इन सभी का दायित्व इस समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न कराना है। इन कमेटियों में सबसे बड़ी कमेटी ऑर्गेनाइजिंग कमेटी है इसमें कुल 21 लोग शामिल किए गए हैं खुद कुलपति डॉ गंगाधर पांडा इस कमेटी के चेयरमैन है। मालूम हो कि विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह में 3 साल के पास आउट छात्रों को डिग्री व गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा। अगर कोरोना के मामले नियंत्रित हो जाते हैं समारोह ऑफलाइन होगा वहीं अगर मामले कम नहीं होते हैं तो समारोह ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा।