चाईबासा। कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत एवं संबद्धता प्राप्त कॉलेजों में वोकेशनल के लिए अब छात्र ऑफलाइन आवेदन भी कर सकेंगे। अब कॉलेजों में एमबीए, बीबीए, बीसीए व बीएससी आईटी में ऑफलाइन मोड पर भी एडमिशन लिए जाएंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अब तक यह नामांकन ऑनलाइन मोड में चांसलर पोर्टल के माध्यम से कराए जा रहे थे, लेकिन छात्रों की संख्या को कम देखते हुए अब ऑफलाइन मोड में भी इसमें नामांकन लिए जाने का निर्णय लिया गया है। सभी कालेजों को इस संबंध में पत्र भेज दिया गया है। इसके साथ ही ऑफलाइन मोड में एमबीए बीबीए, बीसीए व बीएससी आईटी में नामांकन के लिए निर्धारित आवेदन की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी गई है। अब छात्र तीन नवंबर तक इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। पहले चार अक्टूबर तक ही इसके लिए आवेदन स्वीकृत किए जा रहे थे। लेकिन कई कालेजों में इन कोर्स के लिए छात्रों की संख्या को कम देखते हुए एक बार फिर से नामांकन के लिए छात्रों का अवसर दिया गया है। ताकि बाकी बची हुई सीटों पर नामांकन लिया जा सके। छात्रों से कहा गया है कि वे सीधे महाविद्यालय में जाकर नामांकन के लिए आवेदन पत्र ले सकते हैं और ऑफलाइन मोड पर कॉलेजों में ही उसे जमा कर नामांकन भी ले सकते हैं। इससे अब छात्रों को काफी सहूलियत हो जाएगी। ऑनलाइन मोड में नामांकन लेने में छात्रों को समस्याएं आ रही थी। वहीं उधर एमएड में नामांकन के लिए भी तिथि बढ़ा दी गई है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक अब छात्र 30 नवंबर तक नामांकन ले सकेंगे।पूर्व चांसलर पोर्टल से ऑनलाइन हो लिए जा रहे थे।