मिरर मीडिया : धनबाद में बिजली की लुका छिपी का खेल और भीषण गर्मी फिलहाल राहत देने के मूड में नहीं है। विद्युत व्यवस्था की खस्ता हालत को लेकर समाजसेवी एवं लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र ने सोमवार को महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता के कार्यालय में बैठक किया। इस बाबत वहां महाप्रबंधक अजीत कुमार, मृणाल गौतम (विद्युत कार्यपालक अभियंता गोविन्दपुर), शैलेन्द्र तिवारी (विद्युत कार्यपालक अभियंता धनबाद) एवं अश्विनी एक्का (विद्युत कार्यपालक अभियंता ट्रान्समिसन धनबाद) भी मौजूद थे।
ग्रीड के द्वारा वितरण विन्ग को आवश्यकता से कम बिजली उपलब्ध कराने के कारण बिजली की संकट पैदा हो गई है। इससे निपटने हेतु पदाधिकारी गण द्वारा पूर्ण रूप से प्रयास किया जा रहा है। कम बिजली उपलब्ध कराने के दौरान उपभोक्ताओं को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े इसके लिए भी अलग-अलग विद्युत शक्ति उपकेन्द्रो में बिजली के बंटवारे को लेकर चर्चा हुई।
वहीं इस संदर्भ में सचिव झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड अविनाश कुमार ने धनबाद को पुर्ण रुपेण सहयोग करने के संबंध में धनबाद महाप्रबंधक को आश्वासत किया है मेरे सुबह के फोन कर सुचना देने के उपरांत। जबकि प्रधान सचिव ने विधुत उपभोक्ता के लिए विधुत आपूर्ति की विकट स्थिति को देखते हुए सचिव सह अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अविनाश कुमार ने संज्ञान लेते हुए आमघाटा को आज सुबह से ही फुल लोड बिजली दी गई।