संवाददाता, धनबाद। महाकुंभ 2025 के अवसर पर श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन जनवरी से मार्च 2025 तक करने का निर्णय लिया है।
Contents
- ट्रेन संख्या 08425 भुवनेश्वर- टूण्डला कुंभ स्पेशल 1, 8 और 22 जनवरी, 5, 19 और 26 फरवरी को चलेगी।
- ट्रेन संख्या 08426 टूण्डला-भुवनेश्वर कुंभ स्पेशल 3, 10 और 24 जनवरी, 7, 21 और 28 फरवरी को चलेगी।
- ट्रेन संख्या 08417 पुरी- टूण्डला कुंभ स्पेशल 6 और 20 जनवरी तथा 17 फरवरी को उपलब्ध होगी।
- ट्रेन संख्या 08418 टूण्डला- पुरी कुंभ स्पेशल 8 और 22 जनवरी तथा 19 फरवरी को चलेगी।
- ट्रेन संख्या 08314 टिटिलागढ़- टूण्डला कुंभ स्पेशल 9, 16 और 23 जनवरी, 6, 20 और 27 फरवरी को संचालित होगी।
- ट्रेन संख्या 08313 टूण्डला- टिटिलागढ़ कुंभ स्पेशल 11, 18 और 25 जनवरी, 8 और 22 फरवरी तथा 1 मार्च को चलेगी।
आनंद मार्ग धर्म महासम्मेलन: पुनदाग स्टेशन पर अस्थाई ठहराव
स्टेशन पर 27 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक कुछ ट्रेनों का अस्थाई ठहराव दिया जाएगा।
- ट्रेन संख्या 18105 राउरकेला- जयनगर एक्सप्रेस 28 दिसंबर को रात 22:21 बजे पहुंचेगी और 22:22 बजे रवाना होगी।
- ट्रेन संख्या 18106 जयनगर- राउरकेला एक्सप्रेस 27 दिसंबर को सुबह 08:05 बजे पहुंचेगी और 08:06 बजे रवाना होगी।
- ट्रेन संख्या 18621 पटना- हटिया एक्सप्रेस 26 दिसंबर को रात 02:16 बजे पहुंचेगी और 02:17 बजे रवाना होगी।
- ट्रेन संख्या 18622 हटिया- पटना एक्सप्रेस 27 दिसंबर को रात 00:14 बजे पहुंचेगी और 00:15 बजे रवाना होगी।
हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन बढ़ा
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार किया गया है।
- ट्रेन संख्या 07051 हैदराबाद- रक्सौल स्पेशल हर शनिवार 4 जनवरी 2025 से 29 मार्च 2025 तक चलेगी।
- ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल- सिकंदराबाद स्पेशल हर मंगलवार 7 जनवरी 2025 से 1 अप्रैल 2025 तक चलेगी।
इन ट्रेनों का समय और ठहराव वर्तमान में चल रही गाड़ियों के अनुसार ही रहेगा। यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से समय की पुष्टि कर लें।

