जमशेदपुर। पूर्वी सिहभूम जिला के डुमरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हेल्थ मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम एवं आरसीएच पोर्टल आधारित अनमोल का प्रशिक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में संपन्न हुआ। मौके पर प्रशिक्षक के रूप में जिला के डीडीएम दिलीप कुमार ने उपस्थित सभी एएनएम, सीएचओ, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन तथा बीटीटी को ऑनलाइन एंट्री का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि अब स्वास्थ्य सेवा में किए गए सभी कार्यों का प्रतिवेदन ऑनलाइन होंगें। मासिक प्रगति प्रतिवेदन के साथ-साथ उच्च जोखिम वाले गर्भवती महिला, कम वजन वाले शिशु की सूची भी कार्यालय में जमा करेंगे। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दुर्गा चरण मुर्मू, डॉ. विनय भूषण तिवारी, बीएएम नरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।