धनबाद: निरसा ओसीपी में चाल धंसने से मजदूर की मौत, एक घायल — अवैध खनन पर फिर उठे सवाल

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत ईसीएल मुग्मा एरिया की राजा कोलियरी में शुक्रवार को अवैध कोयला खनन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। अवैध मुहाने में चाल धंसने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतक की पहचान बिरसिंहपुर डांगा पाड़ा निवासी के रूप में हुई है। हादसे के बाद घायल को परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले गए। वहीं, मृत युवक को काफी मशक्कत के बाद पोकलेन मशीन और ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। परिजन शव लेकर तुरंत वहां से चले गए।

हादसे पर मुखिया संघ अध्यक्ष का आरोप

निरसा मुखिया संघ अध्यक्ष दिनेश सिंह ने इस घटना पर गहरा रोष जताया। उन्होंने कहा—

“यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन कोलियरी प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। यह साफ इशारा करता है कि अवैध कोयला चोरी में कहीं न कहीं मिलीभगत जरूर है।”

दिनेश सिंह ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले भी इसी कोलियरी में चाल धंसने से एक युवक की मौत हुई थी, जिसमें कोयला माफिया के नाम भी सामने आए थे, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हुई।

प्रबंधन की भूमिका पर सवाल

मुखिया संघ अध्यक्ष ने सवाल उठाया कि जब ईसीएल के पास सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ की पूरी टीम मौजूद है, तब भी अवैध खनन क्यों नहीं रुक पा रहा है। उन्होंने कहा—

“खनन टास्क फोर्स की बैठकों में कई वादे किए जाते हैं, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं होता। आखिर प्रबंधन कितनी मौतें देखना चाहता है? कब तक कोयला चोरी जारी रहेगी?”

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....