जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत लछुआड़ में लछुआड़ महोत्सव 2025 का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा द्वारा अग्नि ज्योति प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर उनका स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया।

महोत्सव में भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर आनंद लिया। उद्घाटन सत्र के पश्चात म्यूजिशियन टीम ने मनोहर वेशभूषा में पारंपरिक और लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।
जिला पदाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि कलाकार बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं, और समाज को उनकी मौलिक प्रतिभा को पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि वे कला के क्षेत्र में ऊंचाइयों तक पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि आज का कार्यक्रम यह सिद्ध करता है कि कला आज भी जीवित है और लोगों के दिलों में बसती है।
उन्होंने कलाकारों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि इनकी प्रस्तुति ने इस महोत्सव को यादगार बना दिया। वहीं, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने भी कलाकारों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
महोत्सव में सिकंदरा के विधायक, पुलिस अधीक्षक, डीपीआरओ, डीसीएलआर, वरीय उप समाहर्ता सहित दर्जनों प्रशासनिक अधिकारी व शिक्षाविदों ने भाग लिया और सांस्कृतिक संध्या का आनंद उठाया।
कार्यक्रम में स्थानीय लोक गीत, झूमर आदि की प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। दर्शक कार्यक्रम के अंत तक उत्साहपूर्वक डटे रहे। अंत में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत कर अतिथियों और दर्शकों का आभार जताया।