बंद चानक में कोयले की आग से मचा कहर: लकड़का 8 नंबर धुएं में डूबा, दहशत में ग्रामीण

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद के बीसीसीएल एरिया-4 के अंतर्गत लकड़का 8 नंबर बंद चानक में शनिवार को अचानक भयानक आग भड़क उठी। आग की ऊंची लपटें और जहरीले धुएं का काला गुब्बार आसमान तक उठता दिखा। यह इलाका कतरी नदी के किनारे स्थित है और आसपास घनी आबादी होने के कारण ग्रामीणों में दहशत फैल गई है।


🔥 भूमिगत परतों में सुलग रही थी आग

ग्रामीणों के मुताबिक, पिछले कई दिनों से भूमिगत कोयला परतों में आग सुलग रही थी। लेकिन शनिवार को यह आग अचानक तेज हो गई और पूरे क्षेत्र में फैलने लगी। लगातार उठते जहरीले धुएं से पूरा इलाका धुंध और दुर्गंध से भर गया, जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।


😷 घरों के अंदर भर रहा धुआं

आग की वजह से आसपास के घरों के अंदर तक धुआं भर गया है। बच्चों और बुजुर्गों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। कई लोगों को खांसी और आंखों में जलन जैसी समस्याएं हो रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रात के समय धुएं की वजह से हालात और भी बिगड़ जाते हैं।


⚠️ बीसीसीएल पर लापरवाही का आरोप

ग्रामीणों ने बीसीसीएल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि आग की शुरुआत के समय ही यदि प्रभावी कदम उठाए जाते, तो हालात इस कदर नहीं बिगड़ते। लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।


🚨 प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों ने बीसीसीएल अधिकारियों और जिला प्रशासन से मौके पर निरीक्षण कर तुरंत कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द आग पर नियंत्रण नहीं पाया गया, तो कतरी नदी किनारे की बस्तियां खतरे में पड़ सकती हैं।

TAGGED:
Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....