मिरर मीडिया : लखीमपुर कांड के मुख्य आरोपी गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को अदालत ने तीन दिन की एसआईटी की रिमांड मंजूर कर ली है। सोमवार की सुबह वीडियो कांफ्रेंसिंग से आशीष की पेशी के बाद सुनवाई शुरू हुई। एसआईटी ने आशीष से पूछताछ के लिए उसकी 14 दिन की रिमांड मांगी थीl दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने आशीष को 3 दिन की रिमांड पर सौंप दिया. यह तीन दिन की रिमांड 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक के लिए हैंl
बता दें कि, आशीष मिश्रा लखीमपुर खीरी मामले के मुख्य आरोपी हैl 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में हुए बवाल में 4 किसानों और एक पत्रकार समेत 8 लोगों की मौत हो गई थीl इस मामले में आशीष मिश्रा मुख्यआरोपी हैl आशीष मिश्रा को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार किया थाl इससे पहले मिश्रा से 12 घंटे पूछताछ की गई थीl जिसके बाद अदालत ने उन्हें 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा हैl अब अगले तीन दिनों तक एसआईटी आशीष से और ज्यदा पूछताछ कर सकेगीl
इस मामले में एसआईटी को आशीष मिश्रा के सहयोगी अंकित दास की भी तलाश है और बताया जा रहा है कि आरोपी अंकित दास नेपाल भाग गया हैl पुलिस टीम अंकित दास के लखीमपुर खीरी वाले घर पर पहुंची तो वहां ताला लगा थाl इतना ही नहीं आशीष के दूसरे साथी सुमित जयसवाल की भी तलाश पुलिस कर रही हैl