डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: बाबा नगरी देवघर में श्रावणी मेला अब अपने चरम सीमा पर पहुंच गया है।
वहीं, बाबा पर जलार्पण करने के लिए कांवरियों की भीड़ अब लगातार बढ़ती जा रही है।
दो लाख से अधिक कावरियां पहुंचे बाबा धाम
इधर,सावन की चौथी सोमवारी से पहले रविवार को दोपहर बाद से ही सोमवारी पर जल चढ़ाने के लिए कांवरिये बाबाधाम पहुंचने लगे थे। वहीं, सोमवार की सुबह से ही बाबा मंदिर में भारी भीड़ को देखते हुए जिला व बाबा मंदिर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। चौथी सोमवारी पर दो लाख से अधिक कांवरियों के बाबा धाम पहुंचने की संभावना जतायी जा रही है।
प्रशासन पूरी तरह से हुआ अलर्ट
वहीं,बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने रविवार शाम से ही सोमवार तक मंदिर के आसपास मेला क्षेत्र तथा कांवरिया रूट लाइन में चारपहिया वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है। दोपहिया वाहन चालकों को भी अति आवश्यक होने पर ही वाहन को बाहर निकालने की अपील की है। इसके अलावा पूर्व की तरह सोमवार को बाबा मंदिर में शीघ्रदर्शनम पास जारी करने पर रोक ला दी गई है।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।